गम्हरिया/ Bipin Varshney एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया में मीडिया साक्षरता पर कार्यशाला आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मीडिया साक्षरता प्रशिक्षक और वायरल कंपनी की संस्थापक अंतरा बसु मौजूद थीं.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि मीडिया में निरंतर परिवर्तन हो रहा है. इसके महत्व को कम नहीं किया जा सकता है. आज हम सभी समाचार के उपभोक्ता हैं. यह महत्वपूर्ण है कि व्यक्तिगत रूप से जानकारी को समझना और उसके विश्लेषण करने की प्रक्रिया की दक्षता को विकसित करना होगा. कॉलेज ने इस तरह की कार्यशाला का आयोजन कर छात्र- छात्राओं को आवश्यक मीडिया साक्षरता से जोड़ने का जो कौशल दिखाया है वह वाकई में काबिले तारीफ है.
इसमें प्रो अकिंचन, प्रो अमित, उप प्राचार्य फादर मुक्ति मौजूद थे. इसे सफल बनाने में कॉलेज के ब्रांडिंग और संचार प्रमुख आशीष सिंह का अहम योगदान रहा.
विज्ञापन