गम्हरिया: कुपोषण मुक्त झारखंड कार्यक्रम के तहत शनिवार को गम्हरिया बाल विकास पदाधिकारी दुर्गेश नंदिनी ने छोटे बच्चों का अन्नप्राशन और धात्री माताओं एवं गर्भवती महिलाओ के बीच पोषाहार का वितरण किया. इसमें प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविकायें अपने- अपने केंद्र के लाभुकों के साथ उपस्थित रहीं.
सीडीपीओ ने बताया कि झारखंड सरकार के निर्देश पर 1 सितंबर से 30 सितंबर तक अभियान हर आंगनबाड़ी केंद्र में हर समुदाय के बीच में करना है. ताकि बच्चों में एनीमिया को दूर किया जा सके. आज आदित्यपुर एवं गम्हरिया की सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण अभियान के कार्यक्रम के तहत गोद भराई, अन्नप्राशन, छोटे बच्चों और गर्भवती धात्री माता के बीच पोषाहार वितरण का भी कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोग संकल्पित कि कुपोषण को बिल्कुल दूर भगाएंगे और एक स्वस्थ झारखंड बनाएंगे.