गम्हरिया/ Bipin Varshney सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत नुवागढ़ डुंगरी टोला की रहनेवाली 20 वर्षीय बरखा मुखी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. महिला चार माह की गर्भवती बतायी जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के मायके वालों ने पति आकाश मुखी सहित ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
विज्ञापन
बताया जाता है कि महिला के शादी के 9 महीने हुए हैं. शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. दो माह पूर्व मायके आई थी और जाना नहीं चाहती थी, किसी तरह उसका पति उसे समझा बुझाकर अपने साथ ले गया. जहां आज उसने आत्महत्या कर ली. महिला के मायकेवालों की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है.
विज्ञापन