गम्हरिया/ Bipin Varshney आज झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धाओं में शुमार अमर शहीद निर्मल महतो का 37वां शहादत दिवस है. इस मौके पर जगह- जगह उन्हें श्रद्दांजलि अर्पित की जा रही है. बता दें कि आज ही के दिन 8 अगस्त 1987 को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के समीप निर्मल महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद झारखंड आंदोलन ने जो रफ्तार पकड़ा अलग झारखंड राज्य बनने के बाद ही समाप्त हुआ.
इसी कड़ी में गुरुवार को छोटा गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में स्थापित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता गणेश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वीर शहीद निर्मल महतो को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए आदर्शों पर चलने का प्रण लिया. गणेश चौधरी बताया झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में निर्मल दा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उनके शहादत दिवस के मौके पर हम सभी उनके बताएं आदर्शों पर चलने का प्रण लेते हैं, ताकि उनके सपनों का झारखंड बनाने का सपना साकार हो. इसमें झामुमो जिला उपाध्यक्ष अमृत महतो, झारखंड आंदोलनकारी इंद्रजीत महतो, वीरेंद्र प्रधान, प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो, अरुण महतो, मंगल मांझी, राजेश गोप, वरुण महतो, आकाश दास आदि शामिल हुए.