जेवियर स्कूल गम्हरिया में बच्चों को बताया गया बाल दिवस का महत्व

गम्हरिया स्थित जेवियर विद्यालय परिसर में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर बाल दिवस का आयोजन किया गया. स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्रों को बाल दिवस की शुभकामना दी.
मुख्य अतिथि डीएसई चार्ल्स हेंब्रम और विशिष्ट अतिथि एपीओ सुभाष हेंब्रम ने कहा कि बच्चे एक बीज की तरह होते हैं, जो समय दर समय एक पौधा का रूप लेते हुए एक विशाल वृक्ष बन जाते हैं, इसलिए विद्यार्थी जीवन में समय का सदुपयोग कर अपने- आप को एक मजबूत वृक्ष की तरह बनाएं, जिससे आप स्वयं और दूसरों की भी मदद कर सकते हैं. स्कूल के प्रिंसिपल डॉ फादर टोनी राज एसजे ने सभी बच्चों से चाचा नेहरू के किए गए उत्कृष्ट कार्यों की चर्चा की और उन्हें बाल दिवस की शुभकामना दे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान तीन शिक्षिका ज्योत्सना निधि, दीपमाला झा और रीमा चौधरी का विदाई सह सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया.
अंत में स्कूल के अंडर-17 और अंडर-19 बालक वर्ग में एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें अंडर-19 की टीम ने 2-1 से विजय प्राप्त की. साथ ही बालिका वर्ग में खो- खो मैच का आयोजन किया गया जिसमें रेड हाउस ने बाजी मारी. इसे सफल बनाने में वाइस प्रिंसिपल फादर दयानिधि, सिस्टर रश्मि, सिस्टर अर्चना समेत शिक्षक- शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा.
हम्टी डम्टी प्ले स्कूल गम्हरिया में मनाया गया बाल दिवस, बच्चों को बताया गया महत्व
हम्टी डम्प्टी प्ले स्कूल गम्हरिया में बाल दिवस मनाया गया. इस उपलक्ष्य में बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता व पिकनिक का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखे. प्रिंसिपल कमलजीत कौर ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया. इस दौरान मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष रीना धानुका समेत महिला सदस्यों ने पौधारोपण कर बच्चों को पर्यावरण संरक्षित रखने का पाठ पढ़ाया. इसे सफल बनाने स्कूल की शिक्षिकाओं का योगदान रहा.
