गम्हरिया: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 5, 12 व 15 में करीब 28.95 लाख रुपए की लागत से तीन सामुदायिक शौचालय का मरम्मतिकरण कराया जाएगा. शुक्रवार को वार्ड 5 स्थित गम्हरिया बाजार में इसका शिलान्यास पार्षद सिद्धनाथ सिंह ने किया.
उन्होंने बताया कि गम्हरिया बाजार में बने शौचालय की स्थिति जर्जर हो गई थी जिस कारण मरम्मतीकरण किया जा रहा है. इसके अलावे वार्ड संख्या 12 व 15 में भी सामुदायिक शौचालय का मरम्मतीकरण किया जायेगा. इसमें पार्षद नथुनी सिंह, विक्रम किस्कू, डीएन सिंह, संतोष तिवारी, सुनील सिंह, राकेश यादव, रवि शर्मा, लोहा सिंह, अंकित राय, पूर्व पार्षद संध्या देवी आदि शामिल हुए.
वार्ड 3 के ग्रीन राशन कार्ड धारकों को चार महीने से नहीं मिला है राशन, पार्षदों ने डीसी से की राशन दिलवाने की मांग
फोटो
आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 3 के ग्रीन राशन कार्ड धारकों को पिछले चार महीने से जन वितरण प्रणाली दुकान से राशन नहीं मिलने से कार्डधारी भुइखमरी के कगार पर हैं. इसे लेकर वार्ड पार्षद पिंकी चौधरी, पार्षद नीलपद्मा विश्वास व पार्षद प्रतिनिधि बंकिम चौधरी ने डीसी को ज्ञापन सौंप राशन दिलवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सभी ग्रीन कार्ड धारक गरीब परिवार से जुड़े हैं. वे झाड़ू- पोंछा, चौका- बर्तन व मजदूरी कर किसी तरह जीवनयापन करते हैं. राशन नहीं मिलने से उनके सामने गंभीर संकट पैदा हो गई है. वहीं पीएच कार्डधारकों को नियमित राशन मिलने से उनके बीच आपस में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है.
20 तक लंबित वेतन भुगतान नहीं होने पर 21 से धरने पर बैठेंगे परिवार कल्याण विभाग के कर्मचारी
जिला स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्यरत परिवार कल्याण विभाग (हेड 2211) के कर्मचारियों को मार्च महीने से वेतन नहीं मिला है. इससे उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट पैदा हो गया है. कर्मचारियों ने जिले के डीसी को ज्ञापन सौंप 20 नवंबर तक हेड 2211 में लंबित वेतन भुगतान करने की मांग की है अन्यथा 21 नवंबर से धरना- प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. गम्हरिया चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार व प्रखंड मंत्री संतोष साहू ने बताया कि 8- 9 महीने से तनख्वाह नहीं मिलने से घर का राशन- पानी, बच्चों की पढाई, इलाज आदि चलाना मुश्किल हो गया है. इससे पूरी व्यवस्था ठप्प पड़ गई है.
Reporter for Industrial Area Adityapur