गम्हारिया: मंगलवार को गम्हरिया स्थित आजसू पार्टी कार्यालय में केंद्रीय सचिव सुसेन महतो के नेतृत्व में झारखंड स्थापना दिवस एवं धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई. इस दौरान भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. केंद्रीय सचिव सुसेन महतो ने बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाल उसे आत्मसात करने की अपील की.
इसमें अखिल झारखंड श्रमिक संघ जिलाध्यक्ष जसबीर सिंह बाबू, वरिष्ठ नेता दलबीर सिंह बग्गा, मजदूर नेता दिलमोहन महतो, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अंगूर महतो, जिला उपाध्यक्ष बादल महतो, राजेश महतो, विमल महतो, लखिंद्र प्रधान, करुणा महतो, बिपिन प्रामाणिक, मांझी भाई, कार्तिक दास, भूटेल महतो समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
एक्सआईटीई कॉलेज में झारखंड स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित, झारखंड की कला संस्कृति की प्रस्तुति
एक्सआईटीई कॉलेज में झारखंड स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. प्रिंसिपल फादर डॉ ईए फ्रांसिस ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसमें झारखंड की संस्कृति की झलक की प्रस्तुति दी गई. प्रार्थना नृत्य, प्रार्थना संगीत, संथाली नृत्य, नागपुरी नृत्य, मुंडा नृत्य, हो नृत्य, अंग्रेजी भाषण, हिंदी भाषण मुख्य आकर्षण रहा. इसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया.
संस्कृति की धरोहर भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी के बारे में बताया गया, और उनके द्वारा किए गए कार्य को भी याद किया गया. पारंपरिक वेशभूषा में शामिल छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसे सफल बनाने में डॉ राधा महाली, प्रो रिया बसु का अहम योगदान रहा. इसमें वाइस प्रिंसिपल फादर मुक्ति, डॉ पार्था प्रियदास, प्रो निशिथ, डॉ प्रमोद, प्रो सुष्मिता सेन, डॉ संचिता घोष, प्रो महुआ डे, प्रो ज्योत्सना, नवल चौधरी, दिलीप, प्रो निशिथ सिंह का योगदान रहा.
आधुनिक पावर के कार्यशाला में बॉयलर के बेहतर संचालन, रखरखाव और सुरक्षा पर हुई चर्चा
कांड्रा (पदमपुर) स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड में आयोजित कार्यशाला में बॉयलर संचालन, रखरखाव और सुरक्षा पर मंथन किया गया. इस दौरान बॉयलर में होने वाली समस्याएं और उनके समाधान तथा इसके बेहतर उपयोग के लिए गंभीरता से चर्चा की गई. एक दिवसीय कार्यशाला में अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया.
तकनीकी सलाहकार, केंद्रीय बॉयलर बोर्ड टीएसजी नारायणन मुख्य अतिथि व मुख्य निरीक्षक (बॉयलर) एसएन वर्मा विशिष्ट अतिथि शामिल हुए. बॉयलर से जुड़े कई मुद्दों पर मंथन हुआ जिनमें बॉयलर के बेहतर रखरखाव, सुरक्षा, नवीन तकनीकों, बॉयलर सम्बन्धी विभिन्न अधिनियमों के अलावा अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. मुख्य अतिथि टीएसजी नारायण ने कहा कि सुरक्षित बॉयलर संचालन और उनका बेहतर रखरखाव पर ध्यान देने से बॉयलर की दक्षता सहित ऊर्जा संरक्षण को बल मिलेगा. विशिष्ट अतिथि एसएन वर्मा ने कहा उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है कि विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इस तरह की ज्ञानवर्धक संगोष्ठी में भाग लेने में अपनी गहरी रुचि दिखाई है.
आधुनिक पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य बॉयलर के कुशल संचालन उनकी सुरक्षा और रखरखाव के प्रति जागरूकता पैदा करना था. इसमें आधुनिक पावर के अरुण कुमार मिश्रा, एमएन सिंह, एनएसपी राव, एसएन यादव, एसएस परिदा और तरुण कुमार के अलावा जबकि कंपनी प्रतिनिधियों में राहुल निगम, रवींद्र सिंह, करण देवांगन (टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स), जेपी यादव (नीलांचल स्टील एंड पावर लिमिटेड), बिप्लब कुमार रॉय (रूंगटा माइंस), गौरव बावरे (टाटा पावर), वीएसवी गिरिधर, विवेक पांडे (अमलगम स्टील) और दिनेश रविचंद्रन (सारा इंडस्ट्रीज) ने भाग लिया. इस दौरान प्रतिभागियों के बीच पूछे गए प्रश्न का संतोषजनक उत्तर पाया.