गम्हरिया: शैक्षणिक संस्थान आवर क्लासेस फॉर योर सक्सेस की ओर से विशेष पिकनिक का आयोजन किया. यह आयोजन झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहाड़भांगा में हुआ, जिसमें कुल 60 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यह दिन शिक्षा, मनोरंजन और व्यक्तित्व विकास के अद्भुत संगम का प्रतीक बना. पिकनिक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के तनाव से राहत देना, उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना, और टीम वर्क, नेतृत्व तथा सामाजिक कौशल का विकास करना था. इसके माध्यम से विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ने और जीवन कौशल सीखने का अवसर मिला.
इस आयोजन का नेतृत्व संस्थान के संचालक अमन यादव ने किया. उनके साथ शिक्षकों की एक समर्पित टीम ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया. टीम में राहुल प्रसाद, सुजीत साहू, रविश सिंह, सागर गुप्ता, अमित झा, अमित दास, खुशबू सिंह, रानी साहू, अलका कुमारी, भवानी सिंह, शिल्पा महतो आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं शामिल थे.
पिकनिक के दौरान विद्यार्थियों ने दिनभर विभिन्न गतिविधियों जैसे प्रकृति अवलोकन, टीम वर्क गेम्स, संगीत और नृत्य, शैक्षणिक चर्चा आदि में भाग लिया, जो मनोरंजन और सीखने का बेहतरीन मिश्रण थीं. साथ ही पहाड़भांगा की हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता को देखकर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व को भी समझा.
इस दौरान संचालक अमन यादव ने कहा, “ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से दूर रखते हैं और उन्हें नई ऊर्जा प्रदान करते हैं. हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है.” साथ ही अतिथि के रूप में शामिल ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन झारखंड राज्य प्रभारी आकाश महतो ने कहा कि “प्रकृति के साथ जुड़ने और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए यह पिकनिक एक शानदार अवसर होता है, साथ ही इस तरह के आयोजन से विद्यार्थी टीम वर्क, नेतृत्व और आपसी सहयोग जैसे महत्वपूर्ण गुण आसानी से सिख सकते है” आगे उन्होंने बताया कि आज के समय में प्रदूषण हमारे जीवन के लिए सबसे बड़ा खतरा है. हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए छोटे- छोटे कदम उठाने चाहिए. प्रकृति का आनंद लेने के साथ- साथ हमें इसकी रक्षा भी करनी चाहिए. विद्यार्थियों ने इस पिकनिक को अपने जीवन का यादगार अनुभव बताया. उन्होंने कहा कि इस पिकनिक ने हमें पढ़ाई के तनाव से राहत दी. पहाड़भांगा की प्राकृतिक सुंदरता और शिक्षकों के साथ बिताया समय हमें हमेशा याद रहेगा. आवर क्लासेस फॉर योर सक्सेस का यह आयोजन यह दर्शाता है कि संस्थान न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करता है, बल्कि विद्यार्थियों के मानसिक, सामाजिक और शारीरिक विकास को भी प्राथमिकता देता है. अंत में संचालक अमन यादव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संस्थान भविष्य में भी इसी प्रकार के शैक्षणिक और मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे. मेरा उद्देश्य विद्यार्थियों को जीवन के हर क्षेत्र में सक्षम बनाना और उनके व्यक्तित्व को निखारना है.