गम्हरिया: प्रखंड के मुड़कुम गांव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को वार्ड सदस्य शिबू हेंब्रम के नेतृत्व में अंचल कार्यालय पंहुच

विज्ञापन
सीओ के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसमें गांव की सरकारी जमीन का सीमांकन कराने की मांग की गई. वहीं ग्रामसभा में स्वीकृति के बिना जमीन का म्यूटेशन करने पर आपत्ति जताते हुए किसी भी जमीन का म्यूटेशन नहीं करने की मांग की.
ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ बाहरी तत्व जमीन खरीदने के लिए ग्रामीणों के बीच फूट डालकर आपस में लड़ाने का प्रयास कर रहे है. इससे गांव में माहौल बिगड़ रहा है. ग्रामीणों ने ग्रामसभा से स्वीकृति मिलने के बाद ही जमीन का म्यूटेशन करने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में उपेन महतो, सूरज सोनार, राजेश महतो, सूरज हांसदा, दुर्गा सोरेन, अमृत महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे.

विज्ञापन