गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया थाना से सटे शंकरपुर में शराब पीने से मना करने पर बेटे द्वारा बाप की पीट- पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.
मिली जानकारी के अनुसार बंशीधर गोप (पुत्र) शराब का आदी था और हर दिन शराब के नशे में घर में मारपीट करता था. पिता राजाराम गोप (65) को यह बर्दाश्त नहीं था. वह शराब पीकर घर आने पर बेटे को डांट फटकार लगाता था. बुधवार की रात को भी कुछ ऐसा ही हुआ. बेटा वंशीधर शराब पीकर घर लौटा पिता राजाराम गोप ने उसे डांट फटकार लगाई. इतने में बेटा वंशीधर ने अपने पिता के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान पिता राजाराम के सिर पर गंभीर चोट लगी और सिर से खून बहने लगा.
वह जान बचाकर लड़खड़ाता हुआ घायल अवस्था में अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए गम्हरिया थाना पहुंचा. थाने में तैनात पुलिस अधिकारी उसे सुबह आने को कह घायल अवस्था में ही वापस लौटा दिया. राजाराम घायल अवस्था में घर की तरफ लौटा और रास्ते में गिरकर उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है, कि पुलिस अधिकारी उसका इलाज करवाते तो उसकी जान बच जाती.
उधर घटना के बाद राजाराम का बेटा वंशीधर गोप फरार हो गया है. गुरुवार को गम्हरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्यारे बेटे की तलाश में जुट गई है.
जाने इस संबंध में थाना प्रभारी ने क्या कहा
बाईट
राजीव कुमार (थाना प्रभारी- गम्हरिया)