गम्हरिया: थाना अंतर्गत सीतारामपुर डैम के समीप कुख्यात ड्रग माफिया अफसर अली की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार अफसर की हत्या उसके साथ के लोगों ने ही की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी अफसर अपने कुछ पूर्व परिचित दोस्तों के साथ सीतारामपुर डैम की ओर आया था. यहां किसी बात को लेकर उनमें आपस में विवाद हुआ जिसके बाद साथ मौजूद अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एमजीएम अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मालूम हो कि अफसर अली कुख्यात अपराधी रतन लोहार का साला था. रतन लोहार की हत्या हो चुकी है. ब्राउन शुगर के खरीद- बिक्री मामले में अफसर अली कई बार जेल भी जा चुका था. उसकी पत्नी सलमा अभी भी जेल में ही है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
