गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी मारुति मिंज ने कांड्रा पंचायत सचिवालय में नवनिर्वाचित मुखिया शंकरी सिंह समेत चुने गए सभी वार्ड मेंबरों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. तत्पश्चात उप मुखिया के लिए सदस्यों से नाम आमंत्रित किए गए.
उप मुखिया के लिए दो लोगों ने दावेदारी प्रस्तुत की. जहां गुप्त मतदान पर दोनों दावेदार रीना मुखर्जी एवं अजीत सेन को चार- चार मत मिले एवं एक मत रद्द हो गया. एकमत रद्द हो जाने के कारण पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया शंकरी सिंह ने अपना मत रानी मुखर्जी को दिया. जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी ने रानी मुखर्जी को उप मुखिया घोषित किया. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी निर्वाचित सदस्यों से पंचायत के विकास में बढ़- चढ़कर योगदान देने का आग्रह किया. इस मौके पर बीएलओ मनोज झा, जेएसएस दयानंद प्रसाद, पंचायत सचिव जवाहर लाल मंडल, डीएलडब्ल्यू प्रशांत दास, शंकर सतपति सहित सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.