गम्हरिया: बुधवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने आदित्यपुर क्षेत्र के पांच पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. जहां डीलरों द्वारा आधार कार्ड से राशन कार्ड के पंजीकरण के काम में अनियमितता पाया एवं नोटिस देते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है. बता दे कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले के शत- प्रतिशत लाभुकों के आधार को राशन कार्ड के साथ पंजीकृत करने के साथ ही ग्रीन/ एनएफएसए राशन का वितरण भी शत- प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया है. इसी को लेकर एमओ लगातार क्षेत्र के पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.
बता दें कि मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार रजक ने प्रखंड के आदित्यपुर एवं गम्हरिया के 11 पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया था. जिन्हें शोकॉज करते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट तलब किया है. इधर बुधवार को भी उनका यह अभियान जारी रहा. जिससे डीलरों में हड़कंप है.
इन डिलरों को किया गया शॉकॉज
सोमाय हेम्ब्रम जन वितरण प्रणाली दुकानदार आदित्यपुर, होपना टुडू जन वितरण प्रणाली दुकानदार आदित्यपुर, सुकराम टुडू जन वितरण प्रणाली दुकानदार आदित्यपुर, रमेश पंडित जन वितरण प्रणाली दुकानदार आदित्यपुर, तारा पदो महतो जन वितरण प्रणाली दुकानदार आदित्यपुर शामिल हैं.