गम्हरिया: मनरेगा सप्ताह के समापन के मौके पर शनिवार को गम्हरिया प्रखंड के बड़ा कांकड़ा पंचायत भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत की मुखिया पंचायत समिति सदस्य पंचायत सचिव रोजगार सेवक स्वयंसेवक मनरेगा श्रमिक एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी मौजूद रहे. इस दौरान 100 दिन पूरा करने वाले श्रमिक, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रमिक समेत अन्य को कृषि उपस्कर देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर मुख्य अतिथि अभय कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कृषि और कृषि से जुड़ी अन्य गतिविधियां होते है. जिसमें उन्हें मनरेगा की योजनाओं का लाभ लेकर ना सिर्फ कृषि बल्कि अपने रोजगार को भी बढ़ाना चाहिए. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत इमारती लकड़ी के पौधे और फलदार पौधे लगाकर रोजगार उत्पन्न किया जा सकता हैं. इससे श्रमिकों के पलायन को भी रोकने में मदद मिलेगी. उन्होंने सभी से अपील की है कि मनरेगा योजनाओं का लाभ उठाकर रोजगार के अवसर का लाभ उठाए और समुचित विकास करे. कार्यक्रम का संचालन रोजगार सेवक शंकर सथपति ने किया.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)