गम्हरिया: बुधवार को सूबे के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने एकबार फिर से प्रखंड की जनता को करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से गम्हरिया दो जाहेरथान टायो गेट कालिकापुर व मुर्गाघुटू जाहेरथान के सौंदर्यीकरण की सौगात दी है.
इसका शिलान्यास करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य बनने के बाद भाजपा ने 20 सालों तक आदिवासी मूलवासियों की सामाजिक परंपरा व अस्तित्व को मिटाने व हमें विकास से दूर रखने के लिए काम किया, लेकिन झामुमो गठबंधन की सरकार बनने के बाद आदिवासी- मूलवासियों की सामाजिक परंपरा व रीति- रिवाज को जागृत किया जा रहा है. इसके लिए पूरे राज्य में जाहेरथान, मांझी बाबा भवन, मॉडल स्कूल, कालेज आदि का निर्माण करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश के विकास में झारखंड का अहम योगदान है. इतिहास इसका गवाह है. कहा झारखंड राज्य के खनिज संपदा से मुंबई, गुजरात और दिल्ली आदि शहरों का विकास हुआ है परंतु झारखंड के लोगों के पास सर छिपाने के लिए घर नहीं है. इनके विकास के लिए युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू कर एवं सभी वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन समेत हर खेत में सिंचाई के लिए पानी पंहुचाने, युवाओं को रोजगार से जोड़ने और विकास योजनाओं को लागू कर लोगों को विकास से जोड़ने का काम किया जा रहा है.
ये रहे मौजूद
इसमें झामुमो नेता सिमल सोरेन, केंद्रीय सचिव गोपाल महतो, जिला परिषद चैयरमेन सोना राम बोदरा, जिलाध्यक्ष डा शुभेंदु महतो, जिलाउपाध्यक्ष राम हांसदा बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष छायाकांत गोराई, रामदास टुडू, सचिन महतो, जिप सदस्य पिंकी मंडल, प्रखंड प्रमुख अनिता टुडू, जाहेरगाड़ समिति अध्यक्ष बिराम सोरेन, सचिव भोमरा मांझी, उदय मार्डी, अमृत महतो, जगदीश महतो, अविनाश सोरेन, अनिल सोरेन, मुखिया सुकुमति मार्डी, मोहन बास्के आदि शामिल हुए.