GAMHARIA रविवार को सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के ईटागढ़ पंचायत के तिल्ला गांव के बालीडीह टोला स्थित तिल्ला बांध में मध्यम सिंचाई योजना के तहत जीणोद्धार की आधारशिला मंत्री चम्पई सोरेन ने रखी. बता दें कि तिल्ला बांध का जीणोद्धार 43 लाख 32 हजार 166 रुपए की राशि से पूर्ण किया जायेगा.
Video
वहीं तालाब का जीर्णोद्धार होने पर तिल्ला तथा आस पास के किसानों को कृषि कार्य में काफी सहूलियत होगी. विदित रहे कि तालाब जीर्णोद्धार की मांग कई वर्षों से की जा रही थी. तालाब जीणोद्धार का शिलान्यास होने से ग्रामीण काफी खुश नजर आए. ग्रामीणों ने मंत्री चंपई सोरेन का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि गर्मी के दिनों में तालाब सूख जाने पर अक्सर ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, यहां तक कि पशुओं को भी पानी नही मिल पाता है. वहीं तिल्ला बांध का जीर्णोद्धार होने से सिंचाई के साथ- साथ हम ग्रामीणों को भी काफी सहूलियत होगी.
Byte
डॉ सुभेंदु महतो
वहीं झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेन्दु महतो ने मंत्री चम्पई सोरेन का आभार व्यक्त करते हुए कहा झारखंड सरकार का लक्ष्य है हर खेत में पानी हो, और सिंचाई की व्यवस्था सुदृढ़ हो, जिसके निमित्त मंत्री चम्पई सोरेन ग्रामीण विकास कार्य मे निरंतर लगे है, और तालाब जीर्णोद्धार, सिंचाई के पाईप लाईन आदि कार्य किये जा रहे है.
मोतीलाल प्रधान (झामुमो कार्यकर्ता)
जिस कारण अब ग्रामीण क्षेत्र भी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. मंत्री चंपई सोरेन के प्रयास से ग्रामीणों को सिंचाई की बड़ी सौगात दी जा रही है.