सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आनंदपुर गांव में बिजली के करंट की चपेट में आकर 27 वर्षीय युवक भीम सोरेन की मौत की सूचना मिलते ही राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन सोमवार देर शाम आनंदपुर गांव पहुंच पूरी घटना की जानकारी ली.
Video
साथ ही परिजनों को सांत्वना देते हुए हर जरूरी मदद का भरोसा दिलाया. मंत्री ने बताया, कि मामले में ग्रामीणों से पूछताछ से जो बातें सामने आ रही है, उससे साफ पता चलता है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से यह घटना घटित हुई है.
Video
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिए जाने की बात कही. वहीं मौके पर मौजूद बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को फटकार लगाते हुए ग्रामीणों की मांग को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया. दोनों अधिकारियों ने कल से ही जर्जर तार बदले जाने का भरोसा दिलाया. वहीं ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष विभागीय अधिकारियों से मृतक के परिजनों को 15 लाख का मुवावजा और परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी.
Video
जिस पर दोनों अधिकारियों ने पहल करने का भरोसा दिलाया. वैसे राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार बिजली के जर्जर तारों की चपेट में आकर हो रहे मौतों के सवाल पर मंत्री ने बताया, कि पूरे राज्य में विद्युतीकरण का काम चल रहा है जल्द ही सारी व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर दी जाएगी.
Video