गम्हरिया/ Bipin Varshney अवैध बालू खनन और परिवहन को लेकर जिला खनन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के निर्देश पर गम्हरिया स्थित न्यूवोको और फर्स्ट चॉइस मिक्सर प्लांट में छापेमारी की गई. इस दौरान प्लांट के अंदर बालू लदे चार ओवरलोड हाइवा जप्त किया गया.
विज्ञापन
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि चारों वाहनों से जुर्माना वसूला जाएगा उसके बाद आगे की करवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगी. वहीं विभाग के इस कार्रवाई के बाद कंपनी में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि चालान की आड़ में प्लांट में ओवरलोड बालू लदे वाहनों का प्रवेश कराया जाता है. श्री सतपथी ने बताया कि इसपर विभाग की नजर रहेगी.
विज्ञापन