गम्हरिया/ Bipin Varshney मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2024 को लेकर गम्हरिया के सीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मनोज कुमार एवं बीडीओ मारुति मिंज ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सीके गोराई, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, ममता बेज, सिद्धनाथ सिंह, मुखिया निरोला सरदार समेत सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद व गणमान्य लोग शामिल हुए.
बैठक में बीडीओ मारुति मिंज व सीओ मनोज कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए फोटो मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के संचालन को सफल बनाने का निर्देश दिया है. मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन करने, दावा एवं आपत्ति दाखिल करने, दावा एवं आपत्ति निस्तार करने, मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य, शुद्धिकरण व मृत मतदाता का नाम हटाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ द्वारा घर- घर जाकर इलेक्टोरल वैरिफिकेशन कार्य किया जाएगा. इस दौरान वैसे वोटर जिनकी मृत्यु हो गई है, उनका नाम हटाया जाएगा. साथ ही 18 वर्ष के नए वोटर्स का नाम जोड़ा जाएगा एवं अन्य मतदाता सूची से संबंधित कार्य किए जाएंगे.
उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने में अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की. कहा लोगों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने या सुधार हेतु सहयोग एवं जागरूक करें. 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ द्वारा घर- घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा. इसमें 17 अक्तूबर से 30 नवम्बर 2023 तक यदि कोई दावा या आपत्ति हो तो उसे दर्ज कराया जा सकेगा. जिस- जिस घर का सर्वे होगा, उसकी पहचान के लिए घर के बाहर एक स्टीकर भी चिपकाया जाएगा. साथ ही सर्वे करने वाले इससे जुड़ा ब्योरा एक रजिस्टर में भी दर्ज करेंगे. इसका सत्यापन भी कराया जाएगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur