सरायकेला: सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड के हाथीटांड़ गांव स्थित बैगनबाड़ी में शुक्रवार को सुधीर चंद्र महतो की अध्यक्षता में स्थानीय शिक्षित एवं प्रशिक्षित बेरोजगार युवकों की बैठक हुई. जिसमें निजी संस्थानों एवं कंपनियों में सरकार द्वारा अधिसूचित गाइडलाइन के अनुसार 75% नियोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया.
सुधीर चंद्र महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, कि जिले के विभिन्न क्षेत्र में बड़े पैमाने पर औद्योगिक प्रतिष्ठान स्थापित किए जा रहे हैं और यहां के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवक बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. उन्होंने कहा, कि क्षेत्र के सभी शिक्षित एवं प्रशिक्षित बेरोजगार युवकों की निगाह इन प्रतिष्ठान एवं कंपनियों की ओर है, भरोसा जताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार उन्हें इन कंपनियों में नियोजन जरूर मिलेगा. परंतु चिंता का विषय है कि क्षेत्र के इन कंपनियों में स्थानीय शिक्षित एवं प्रशिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है.
महतो ने कहा कि अपने अधिकार एवं हक के लिए हमें आंदोलन करने की जरूरत है वरना यहां के युवकों को बेरोजगार होकर नौकरी के लिए भटकना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवक कब तक बेरोजगार रहेंगे जब के क्षेत्र में नए- नए छोटे बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान स्थापित किए जा रहे हैं. शिक्षित एवं बेरोजगार युवकों ने एक स्वर में निर्णय लेते हुए कहा कि आज शहीद सुनील महतो की पुण्यतिथि पर हम संकल्प लेते हैं, कि 75% नियोजन के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन करेंगे. निर्णय लिया गया, कि इसके लिए क्षेत्रीय शिक्षित प्रशिक्षित बेरोजगार मोर्चा के नाम पर एक संगठन बनाएंगे और इस के बैनर तले अपने हक व अधिकार के लिए आंदोलन करेंगे. बैठक में बासुदेव महतो , शंकर महतो , सुभाष चन्द्र महतो , लक्ष्मण महतो , प्रकाश महतो, सीताराम महतो, युधिष्ठिर महतो, जन्नत हुसैन, सरोज महतो, लखिन्द्रर कुन्डृ, दिनेश महतो सहित काफी संख्या में शिक्षित प्रशिक्षित बेरोजगार युवक एवं स्थानीय बुद्धिजीवी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.