सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड भाग संख्या 13 से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी मोहम्मद अख्तर हुसैन ने शनिवार को कई पंचायतों का तूफानी दौरा करते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से समर्थन की अपील की.
मोहम्मद अख्तर हुसैन ने शुक्रवार को अपने कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ बांधडीह पंचायत अंतर्गत बालीपोसी, नारायणपुर पंचायत के विभिन्न गांव व टोला एवं दुगनी पंचायत के गांव का सघन दौरा करते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया. वहीं मोहम्मद अख्तर हुसैन ने शनिवार बांधडीह पंचायत अंतर्गत सुदूर गांव दीघी व डांड़ियां मारा, बड़ाकाकड़ा पंचायत अंतर्गत निशान पुर, छोटा काकड़ा आदि कई गांव का तूफानी दौरा करते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया.
गांव का दौरा करते हुए उन्होंने पुरुष एवं महिला मतदाताओं से संपर्क किया और क्षेत्रीय विकास के लिए समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों से जिला परिषद द्वारा जो विकास होना चाहिए था वह नहीं हुआ, विशेषकर गम्हरिया भाग 13 के पंचायतों में कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर नहीं लाई गई. इस क्षेत्र के अनेकों गांव आज भी लोग मौलिक सुविधाओं से वंचित हैं. लोग यातायात सुविधा, पेयजल एवं बिजली आदि मौलिक सुविधाओं की समस्याओं से जूझ रहे हैं. अख्तर हुसैन ने कहा कि जनता का समर्थन मिला तो वे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे. जनसंपर्क अभियान में मोहम्मद अख्तर हुसैन के साथ शेख फिरोज, मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद करीम, मो इरशाद, मो अजीम, मोहम्मद इजहार, मोहम्मद अबुल कलाम, श्याम नंदन, चंदन कुमार महतो समेत गांव के गणमान्य व्यक्ति एवं बुद्धिजीवी शामिल थे.