ग़म्हरिया: कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा ग्राउंड रेंट के नाम पर महसूल वसूली को अवैध बताते हुए दुकानदारों ने गुरुवार को अंचल कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि दुकान के इकरारनामे में ग्राउंड रेंट प्रति दुकान 2 रुपए निर्धारित किया गया था. दुकानदार आज भी इकरारनामा के हिसाब से महसूल देने को तैयार है. वही अंचल अधिकारी श्री बेदिया ने दुकानदारों को कृषि उत्पादन बाजार समिति के अधिकारी के समक्ष इस मामले को ले जाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो कृषि उत्पादन बाजार समिति के साथ बैठक कर समस्या का निदान किया जाएगा. मौके पर बैजनाथ साह, बिनोद कुमार ठाकुर, राम दयाल साह, राजेंद्र प्रसाद, बिनोद तिवारी, पवन कुमार, मुकेश सिंह, राहुल साव, शिव कुमार झा, बैजनाथ ठाकुर, राज कुमार गुप्ता, शंकर शर्मा, रवि कर्मकार, संदीप चटर्जी, अनीत कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.
