गम्हरिया: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की सुरक्षा में कटौती की गई है. साथ ही उनके बड़े पुत्र बाबूलाल सोरेन का सरकारी बॉडीगार्ड हटा लिया गया है. इसको लेकर भजपाइयों में नाराजगी है. इधर गौ रक्षा दल ने भी सरकार के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है.
गौ रक्षा दल सिंहभूम विभाग के प्रमुख मंटू दुबे ने इसे हेमंत सोरेन सरकार की हताशा बताते हुए कहा कि कोल्हान टाईगर के बढ़ते प्रभाव से सरकार घबरा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन टाईगर हैं और टाईगर को किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं होती. वे आंदोलन की उपज हैं. जब उस वक्त उनका कोई बाल- बांका नहीं कर सका तो अब उनका कोई क्या बिगाड़ेगा. गौ रक्षा दल का एक- एक सिपाही उनका और उनके परिवार की सुरक्षा में तैनात रहेगा. उन्होंने केंद्र सरकार से पूर्व मुख्यमंत्री के सुरक्षा सुनिश्चित कराने और जेड प्लस सिक्युरिटी देने की मांग की है. जबतक केंद्र सरकार उनके सुरक्षा को लेकर मुकम्मल इंतजाम नहीं करती है तबतक गौ रक्षक सादे लिबास में उनके इर्दगिर्द सुरक्षा घेरा बनाकर चलेंगे.