गम्हरिया: हेमंत सरकार की कैबिनेट द्वारा 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति को मंजूरी देने पर उत्साहित झामुमो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गम्हरिया के महुलडीह स्थित मंत्री चंपई सोरेन के कार्यालय से आभार यात्रा निकाली.
यह आभार यात्रा महुलडीह से प्रारंभ होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई. और पटाखे भी जालाए गए.
वहीं खुशी जाहिर करते हुए झामुमो नेता मिथुन कुम्भकार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड के मूलवासियों की मूल मांग को पूरा कर वायदा निभाने का काम किया है. झारखंड गठन के 22 साल बाद यहां के आदिवासियों- मूलवासियों को उनका अधिकार मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. उन्होंने राजभवन से भी इस प्रस्ताव के पारित होने की कामना की. इस मोके पर मिथुन कुंभाकार, मोतीलाल प्रधान, शिब मण्डल, बनमाली नायक, राहुल परीछा, निमाई गोराई सहित कई संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे.