गम्हारिया : जेड एफ सीवीसीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत गम्हारिया राजकीय महिला पॉलीटेक्निक को छात्रावास के लिए 20 ऑटोमैटिक सोलर स्ट्रीट लाइट और 5 केवीए का सोलर पावर सिस्टम इन्वर्टर के साथ उपलब्ध कराया गया है. कंपनी के प्लांट हेड गुरुराज सीएन द्वारा गुरुवार को इसे पॉलीटेक्निक को सौंपा गया. इस मौके पर उपस्थित संस्थान के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने इसके लिए कंपनी के प्रति आभार प्रकट किया.
उन्होंने कहा कि यह कंपनी अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन बेहतर ढंग से कर रही है. इसके लिए वह प्रशंसा की पात्र है. उन्होंने बताया कि यहां की छात्राएं काफी दिनों से बिजली की समस्या से परेशान थी. छात्रावास में सोलर लाइट की व्यवस्था होने से छात्राओं को काफी सुविधा होगी. इससे पूर्व भी कंपनी द्वारा इस संस्थान को 50 कुर्सी, 02 एक्सक्लुसिव कुर्सी और एक टेबल प्रदान कर सहायता की गई थी. इस मौके पर कंपनी के प्लांट हेड गुरुराज सी.एन., एचआर हेड राघव तिवारी, प्रोडक्शन हेड अमितेश इस्सर समेत संस्थान के कई अधिकारी उपस्थित थे.