गम्हारिया : बड़ा गम्हरिया के बांका पाड़ा में गुरुवार से आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत पाठ एवं महायज्ञ शुरू होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. जानकारी देते हुए कमेटी के गोपीनाथ मुखर्जी एवं जीवन गांगुली ने बताया कि समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन शिव बांध से कलशयात्रा निकाल यज्ञ स्थल पर स्थापित कर पूजा अर्चना व भागवत पाठ की शुरुआत की जाएगी.
विज्ञापन
नवद्वीप धाम से ब्रह्मचारी श्री श्री ज्योतिर्मयानंद महाराज पधार कर भक्तों को प्रतिदिन साढ़े तीन घंटे विभिन्न अध्यायों पर भागवत कथा सुनाएंगे एवं प्रवचन देंगे. आठवें दिन विशाल भंडारे आयोजित किया जाएगा. इसे सफल बनाने में सोमनाथ मुखर्जी, बादल बनर्जी, केशव मुखर्जी, रतन बनर्जी, गौतम चटर्जी, स्नेहा पाल, लखी महतो, रंजीत दास, अरविंद पाल, परितोष बेज, कालु दास, जगदीश मड़ल आदि जुट गए हैं.
विज्ञापन