गम्हरिया/ Rasbihari Mandal : सरायकेला–खरसावां जिले के गम्हरिया क्षेत्र अंतर्गत नेंगटासाई में ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन की ओर से शिशु शिक्षा निकेतन के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने मिलक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाई. सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात रघुपति राघव राजा राम और वैष्णव जन तो तैनै कहिये जे पीड पराई जाने रे आदि गीतों की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम अध्यक्ष समाज सेवी युवा व झारखंड ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन राज्य प्रमुख आकाश महतो ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय धरा अनेकों महापुरुषों के ज्ञानात्मक आविष्कारों की धरा है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वैश्विक शांति के पुजारी थे. अपने जीवनकाल काल में सत्य अहिंसा केंद्रित वैश्विक समुदाय के लिए योगदान को लेकर वह हम सब के लिए सदैव सर्वत्र प्रेरणास्रोत बने रहेंगे. आज जब समस्त विश्व. आधुनिक हथियारों के जखीरों के साथ हर एक दूसरे देश को परमाणु बम की नोक पर रखे हुए हैं तब गांधी जी का शांति व अहिंसा का संदेश या गांधी जी की प्रासंगिकता पहले से कहीं अधिक नजर आती है. आज समय की मांग है कि देश-विदेश में महात्मा गांधी के पदचिन्हों का अनुसरण कर उनके संकल्पों की सिद्धि हेतु प्रयास किया जाए जो भारत के विश्वगुरु होने की सार्थकता को चरितार्थ करेगा.
इस महानता की जडें हमारी प्राचीन संस्कृति में भी नजर आती है. शिशु शिक्षा निकेतन के छात्रों ने शहीद दिवस विषय पर कविता वाचन किया तथा शानदार विश्लेषण व तर्कसंगत भाषण प्रस्तुत किये।अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय संचालक व समाज सेवी गोपाल महतो ने कहा कि गांधी जी ने समाज के सबसे गरीब व्यक्ति के हित को ध्यान में रखते हुए वस्तुओं के सतत पोषणीय इस्तेमाल पर बल दिया था इसलिए आज के समय में गांधी जी के विचार पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं.
उनका शांति, अहिंसा व समानता का संदेश जन जन में नैतिकता का समावेशन कर भारत के साथ साथ वैश्विक स्तर पर सौहार्द बढाने में अत्यंत उपयोगी हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में जयराम महतो, गोपाल महतो, रंजीत कैब्रत,सविता महतो, संजय मंडल,अंभो कैब्रत, आरती महतो, सूरज महतो,आकाश महतो, राखी महतो, प्रवीण गोराई, तनु महतो निशा महतो, एवं अन्य शिक्षक व छात्रों का योगदान सराहनीय रहा.