गम्हरिया: थाना अंतर्गत उषा मोड़ के समीप गुरुवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे घटनास्थल पर मौजूद रूपेश महतो एवं प्रताप महतो ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को गम्हरिया सीएचसी पहुंचाया जहां उसका ईलाज चल रहा है. घायल की पहचान प्रेम प्रकाश उपाध्याय के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार कार संख्या JH05AH- 6666 पर सवार प्रेम प्रकाश गम्हरिया से उषा मोड की ओर आ रहा था. जहां उषा मोड चौराहे के निकट टिप ट्रेलर संख्या NL02K- 5087 ब्रेक डाउन अवस्था में खड़ा था. अंधेरा होने और टेलर के पीछे रेडियम का इंडिकेटर नहीं होने के कारण कार सवार ने टेलर को नहीं देखा और पीछे से जोरदार टक्कर मार दी इस दुर्घटना में कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. टेलर चालक ने बताया कि डीजल समाप्त होने के कारण गाड़ी मुख्य मार्ग पर खड़ी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
