गम्हरिया: छोटा गम्हरिया स्थित शहनाई भवन में कुशवाहा संघ की ओर से आयोजित कुश जयंती समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मंत्री राम चन्द्र सहिस मौजूद रहे. जहां अपने संबोधित करते हुए कहा कि कुशवाहा समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है. जिनके पूर्वज चंद्रगुप्त मौर्य, महात्मा बुद्ध, सावित्री बाई फुले, ज्योति राव फुले एवं जगदेव बाबू आदि महापुरुषों ने सम्पूर्ण वंचित शोषितों के उत्थान के लिए कार्य किया. उन्होंने समाज के लोगों से सामाजिक जागरूकता पैदा कर दहेज प्रथा, शिक्षा, महिलाओं के उत्थान जैसी समस्याओं पर भी ध्यान देने की अपील की.
वहीं विशिष्ट अतिथि सिंहभूम कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद, राजकीय पॉलिटेक्निक खूंटी के प्राचार्य डॉ अयोध्या कुमार, स्पर्धा प्रकाशन के निदेशक अजय कुमार, एनआईटी के प्रो वीरेंद्र प्रसाद, उद्योगपति अरविंद कुमार, शिव कुमार भगत, डॉ एमएन कुशवाहा एवं कुशवाहा समाज के सचिव प्रो रवि शंकर मौर्या ने भी समारोह को संबोधित किया. इस दौरान समाज के मेधावी बच्चों को पुस्तक, मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव बालक मौर्या, संचालन प्रो रविशंकर मौर्या तथा धन्यवाद ज्ञापन राजश्री के द्वारा किया गया. इसे सफल बनाने में भूपेंद्र सिंह, उमेश कुमार निर्मल, विनोद प्रसाद, सुदर्शन सिंह, डॉ विजय शंकर, देवेंद्र प्रसाद सिन्हा, वीपी सिंह समेत समाज के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.