गम्हरिया/ Bipin Varshney प्रखंड के मुड़िया पंचायत के कोलाबीरा मैदान में आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभूम द्वारा 15 लाख के राशि वाले कोल्हान के सबसे बड़े दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को रंगारंग समापन हो गया. प्रतियोगिता का फ़ाइनल के मार्ट करीम नगर मुड़िया एवं बम बम भोले के बीच खेला गया.
बेहद ही रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों का निर्णय टॉस के जरिये हुआ. इसमें के मार्ट मुड़िया ने बाजी मारी. के मार्ट की टीम को 6 लाख और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वही उपविजेता बम बम भोले की टीम को 4 लाख और ट्रॉफी प्रदान किया गया. इसके अलावा तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः नेताजी स्पोर्टिंग क्लब एवं साहिल स्पोर्टिंग क्लब रही जिन्हें दो-दो लाख रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
विदेशी खिलाड़ियों से सेल्फी लेने की मची होड़
इस ऐतिहासिक पल के गवाह हजारों दर्शक बने. आपको बता दें कि इस बार प्रतियोगिता में विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपना जलवा दिखाया. दर्शकों ने खेल के साथ विदेशी खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने में खासा दिलचस्पी दिखाई. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अघोड़ माझी शामिल हुए. कोलाबिरा फुटबॉल मैदान में बड़े स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होना गर्व की बात: एसपी सेनापति
समापन समारोह में आरकेएफएल के सीईओ शक्तिपद सेनापति ने दर्शकों और खिलाड़ियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोलाबिरा फुटबॉल मैदान में बड़े स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होना गर्व की बात है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही आयोजक कमेटी, दर्शकों और खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. वहीं मुख्य संयोजक अख्तर हुसैन ने 2026 में 31 जनवरी व 1 फरवरी को फुटबॉल के आयोजन में प्रथम पुरस्कार सात लाख, द्वितीय पुरस्कार पांच लाख, तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार 2.50 लाख एवं टुसू मेला में प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपए की घोषणा की.
ये रहे मौजूद
समापन समारोह में मुख्य रूप से डॉ. राजू सोरेन, ज्योति सेनापति, गणेश महाली, मुख्य संयोजक मो. अख्तर हुसैन, संयोजक रविन्द्र मंडल, मो. करीम, सुसेन मार्डी, अनादी महतो, मो.वाहिद (लाल) अध्यक्ष शिवनंदन किस्कू, लाल मोहन महतो, उपाध्यक्ष मनोहर महतो, ईरफान अंसारी, घनश्याम हांसदा, राम प्रसाद नायक, संतोष महतो, रंजीत बारीक, कार्तिक नायक, अबुल कलाम, मो. आजिम, अमजद हुसैन, मो.आलम, मो. करीम, बिरेन पाल, मो. ज़ुबैर, प्रमेश्वर महतो, सचिव लखिन्द्र हाँसदा, श्याम नन्दन किस्कू, शंकर महतो, मो. इलियास, शंकर नायक, भवतरण महतो, चंदन महतो, कोषाध्यक्ष दूलाल दास, अब्दुलगनी, मो. इरसाद, मो.इम्तिहाज, भागीरथ पंडा, अशोक मंडल, मो. मोतिउर्हमान, अब्दुल रहमान, उपकोषाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र महतो, निरंजन मंडल, संजय हांसदा, नरसिंह महतो, कानूनी सलाहकार श्री निर्मल आचार्या (अधिवक्ता), मो० तैयब अली, लाल बहादुर सिंह देव, धिरेन दास, रेफरी उज्जवल लश्कर, तारकनाथ, तनमय, रॉकी दत्ता, मो. अलाउद्दीन एवं कॉमेंटेटर शंकर महतो, प्रकाश कुईरी, संतोष टुडू एवं अन्य सदस्य शामिल रहे.