गम्हरिया: कोल्हान के सबसे बड़े ईनामी राशि वाले फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को कोलाबीरा मैदान में शुभारंभ हुआ. करीब 15 लाख से अधिक के इनामी राशि के इस प्रतियोगिता का उद्घाटन ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने फुटबॉल को किक मारकर किया.
आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन सिहभूम द्वारा आयोजित इस फुटबाल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें में हिस्सा ले रही है. इस बार इस प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका, घाना, युगांडा और आइवरी कोस्ट के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. इससे पूर्व विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया.
बता दे कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 6 लाख एवं ट्रॉफी, उपविजेता को चार लाख एवं ट्रॉफी, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को दो- दो लाख रुपये और ट्रॉफी के अलावा बेस्ट गोलकीपर, मैन ऑफ द मैच सहित कई पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. पहले दिन आठ टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. सभी मैच नॉकआउट होंगे. प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है. इस दौरान कमेटी के मुख्य संरक्षक सह आरकेएफएल के सीपीओ शक्तिपद सेनापति, संयोजक मोहम्मद अख्तर हुसैन, रविंद्र मंडल, सुशील मार्डी, अध्यक्ष शिवनंदन किस्कू, मोहम्मद करीम आदि मौजूद रहे. सभी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और उनका मनोबल बढ़ाया.