गम्हरिया (Bipin Varshney) आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत उत्तमडीह में करम पर्व के आयोजन को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई.
बैठक में पुनः पारंपरिक करम पर्व की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया. साथ ही शुक्ल पक्ष भादर एकादशी के दिन राखाल महतो के आंगन में करम डाइर गाड़कर कुड़मालि नेगाचारि के अनुसार डाइर सेंउरन करने का निर्णय लिया गया. इसके पहले गांव की बच्चियों द्वारा पांच दिनिआ जाउआ पाता किया जाएगा. साथ ही प्रत्येक दिन करम गीत और नाच के माध्यम से जाउआ बेड़हा (जागा) किया जाएगा. केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने कहा कि हमारे कुड़मालि संस्कृति के बारह महीने के तेरह परब में यह एक अति विशिष्ट परब है.
सृजन से जुड़ा नवसृजन का प्रतीक यह परब आपोन कोरोम भाइएक धोरोम के सिद्धांत के साथ भाई- बहन के पवित्र प्रेम से भी जुड़ा है. इसमें आकुस जिलाध्यक्ष मनोज महतो, गणेश महतो, विनय महतो, प्रकाश महतो, लक्खीपदो महतो, दीपिका महतो, गुड़िया महतो, सुमित्रा महतो, रेखारानी महतो, कविता महतो, मधुमिता महतो, माला महतो, सरस्वती महतो, बेबी महतो, ममता महतो, संतोषी महतो, अबन्ती महतो, संध्या महतो, कल्पना महतो, मोनिका महतो, कलावती महतो प्रमिला महतो आदि मौजूद थे.