गम्हरिया: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड एक स्थित उत्तमडीह गांव की बच्चियों ने नदी से जाउआ उठान कर 5 दिवसीय करम परब की शुरुआत की. सभी करमइति बच्चियों ने उपवास रहकर नदी में स्नान किया. इसके बाद गीले कपड़ों में ही नदी से हथेली पर बालू उठाकर जाउआ डाला में रखा.
फिर उसमें नियमपूर्वक शस्य बीज यथा कुरथी, मुंग, रहड़, चना, सरसों आदि बोया. जाउआ डाला को सर में ढोकर पैदल चलते हुए नियत स्थल तक लेकर पंहुची. इस दौरान रास्ते में पांच बार जाउआ डाला को रखकर सभी ने जाउआ बेड़हा किया. भाद्र एकादशी (06 सितंबर) तक प्रत्येक सुबह और शाम करम डाइर सेंउरन स्थल पर जाउआ बेड़हा किया जाएगा.
7 सितंबर को करम डाइर और जाउआ डाला का विसर्जन कर करम परब का समापन किया जाएगा. इसमें काफी संख्या में उत्तमडीह गांव की महिलाओं एवं बच्चियों के संग समाज के लोग भी मौजूद रहे.