गम्हरिया: शुक्रवार को गम्हरिया के देवनगरी स्थित कानू समाज के कुल देवता संत शिरोमणि कंकाली बाबा मंदिर का स्थापना दिवस स्थानीय कानू वंशियों द्वारा नव निर्मित मंदिर में धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्थानीय दो सौ परिवारों सहित जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने इस बढ़- चढ़ कर भाग लिया.
मंदिर के संयोजक अनिल कुमार के आमंत्रण पर कानू जगरण मंच, जमशेदपुर, झारखंड के संरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, अध्यक्ष आरके शशि, सचिव शम्भू कुमार, कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर, कार्यकारिणी सदस्य अखिलानंद गुप्ता, स्वपन कुमार साव के साथ अन्य सदस्य भी शामिल हुए.
बता दें कि मंदिर की स्थापना दस वर्ष पूर्व गम्हरिया निवासी स्व• दयानंद साह ने किया था. वे कानू जागरण मंच के तत्कालीन अध्यक्ष भी थे, इस मंदिर का शिलान्यास किया था. तब से प्रतिवर्ष इसी तिथि को स्थापना दिवस मनाया जाता है. कार्यक्रम के दौरान पुरोहित द्वारा कंकाली बाबा की पूजा अर्चना और भक्तों द्वारा कंकाली बाबा की सामूहिक आरती वाचन उपरांत पूजा पर बैठे पांच विशिष्ट भक्तों द्वारा प्रसाद के रूप छांक ग्रहण किया गया. तत्पश्चात सभी भक्त जनों के बीच भूंजा का प्रसाद वितरण के साथ ही सभी को खिचड़ी का भोग कराया गया. इसे सफल बनाने में समिति के संयोजक अनिल कुमार, अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष शम्भू कुमार, सचिव रामानंद गुप्ता, संयुक्त सचिव प्रभाकर साह एवं अजय साह और कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर ने अहम भूमिका निभाई.