गम्हरिया/ Bipin Varshney प्रखंड के कलिकापुर पंचायत अंतर्गत सालडीह गांव में वन विभाग ने वन भूमि पर किए गए एक महिला के अवैध निर्माण को शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया है. जिसके बाद महिला मजदूर का रो- रो कर बुरा हाल है.
महिला मजदूर जास्मिन हांसदा ने रो- रो कर बताया कि जो कार्रवाई हुई वह गलत है. उनकी अपनी जमीन सीतारामपुर डैम में चली गई जिसके बाद से ही वे विस्थापित हैं. परिवार के साथ वे इस भूमि पर निर्माण कर रह रही थीं. अब उनके पास रहने के लिए कोई छत नहीं बची है वह अपने परिवार को लेकर कहां जाएंगी. फिलहाल उक्त कार्रवाई के बाद वन विभाग एक्शन में है, मगर अहम सवाल ये है कि आखिर वन विभाग की कार्रवाई केवल कालिकापुर के एक ही घर पर क्यों हुई, जबकि गम्हरिया प्रखंड में कई ऐसे इलाके हैं जहां वन विभाग के हजारों एकड़ भूमि पर अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है. ऐसे में एक आंख में काजल एक आंख में सुरमा क्यों !