गम्हरिया: दुर्गा पूजा मैदान से लाल बिल्डिंग चौक तक मुख्यमार्ग का सर्विस रोड जलमग्न हो गया है. पिछले 24 घंटे से लगातार हो रहे बारिश से सर्विस रोड के नाले से लोगों के घरों एवं दुकानों में पानी घुस गया है. सर्विस रोड पर तीन फुट पानी जमा हो गया है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से पूरा सर्विस रोड जलमग्न हो गया है. इस वजह से सड़क पर खड़े कई बाइक डूब गए.
वहीं सर्विस रोड पर आवामन प्रभावित हो गया है. सर्विस रोड किनारे स्थित कई दुकानों में सड़क का पानी घुस जाने से काफी मात्रा में सामान क्षतिग्रस्त हो गयी है. इससे दुकानदारों में भय का माहौल व्याप्त है. बताया गया कि सड़क निर्माता कंपनी जेएआरडीसीएल की ओर से नाला से जल की निकासी की व्यवस्था नहीं किए जाने से प्रतिवर्ष बरसात में ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है. जेएआरडीसीएल की ओर से बरसात से पूर्व नाला की सफाई भी नहीं कराई जाती है. पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार जेएआरडीसीएल एवं नगर निगम का ध्यान आकृष्ट कराया गया, किंतु उनकी ओर से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से सर्विस रोड पर आवाजाही बाधित हो गया है. इधर, इस मुद्दे को लेकर आक्रोशित दुकानदारों की ओर से शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर जेएआरडीसीएल एवं नगर निगम के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपने का निर्णय लिया है. डीसी को भी मामले से अवगत कराने का निर्णय लिया गया.