गम्हारिया : सापड़ा में झामुमो की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्यपुर नगर अध्यक्ष दीपक मंडल ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री चंपई सोरेन मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ने कहा कि यहां बीस साल तक भाजपा थी लेकिन आदिवासी- मूलवासियों को सिर्फ ठगने और बरगलाने का काम किया. अब जब यहां झामुमो की सरकार बनकर विकास का काम कर रही है तो भाजपा का पेट में दर्द हो रहा है इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी से लेकर केंद्र की जांच एजेंसियों का भय दिखाकर राज्य को अस्थिर करना चाहती है.
उन्होंने कहा यहां पेट पालने के लिए आए लोगों के हाथ से सत्ता जाने के बाद वे बौखला गए हैं. ऐसे मौके पर शहीदों की इस भूमि को बचाने के लिए आदिवासी- मूलवासियों को एकजुट होना होगा. हमारे पूर्वजों ने जेल जाकर व शहीद होकर अलग राज्य हासिल किया है। यह राज्य हम सभी को संघर्ष और बलिदान से मिला है. हमारी सरकार का प्रयास राज्य का चहुमुखी विकास है. इसके तहत सबसे पहले शिक्षा की जड़े मजबूत हो इसके लिए राज्य में गुणवत्ता युक्त पठन-पाठन विद्यालयों को खोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक राज्य में शिक्षा की बुनियाद मजबूत नहीं होगी, यहां के लोग पढ़ लिख कर डॉक्टर, इंजीनियर और अफसर नहीं बनेंगे तब तक भाजपा से शोषित पीड़ित होते रहेंगे.
20 सूत्री अध्यक्ष छाया कांत गोराई ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बदौलत ही संगठन में मजबूती आती है. बहुरुपिए झांसे में आकर कार्यकर्ता कभी कभी अपने घर में बगावत कर देते हैं. इससे सभी को बचना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने गैर भाजपाई राज्य को अस्थिर करने का कुचक्र रच रही है. इसका हम सभी को डटकर मुकाबला करना होगा. इसमें रंजीत प्रधान, पितोवास प्रधान, गुरुचरण मुखी, मंत्री के आप्त सचिव चंचल गोस्वामी, गोरा बर्मन, रश्मि मुर्मू, पिंकी मंडल, सुभाष कारुवा, ममता बेज काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.