गम्हरिया: झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति ने सोमवार को सरायकेला- खरसावां जिले के विभिन्न प्रखंडों, नगर और पंचायत समितियों का पुनर्गठन कर नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इधर मंगलवार को गम्हरिया सरना उमुल में झामुमो गम्हरिया प्रखंड- 1, 2 एवं आदित्यपुर नगर कमेटी के नव मनोनीत पदाधिकारियों का अभिनंदन गया.

इसमें केंद्रीय सचिव गणेश चौधरी, जिला संयोजक प्रमुख डॉ शुभेंदु महतो, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गणेश महाली, युवा झामुमो नेता सन्नी सिंह, अमृत महतो, सोखेन हेम्ब्रम अतिथि के रुप से मौजूद थे. सभी ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत बनाने और पार्टी के नीति- सिद्धांत पर चलते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया. साथ ही अविलंब कमेटी विस्तार करने का निर्देश दिया.
जानें कमेटी एक नजर में
गम्हरिया प्रखंड समिति (भाग 1): अध्यक्ष- भोमरा माझी, उपाध्यक्ष- राजेश गोप, राम महतो, प्रदीप बारिक, सचिव- मंगल हेंब्रम, सहसचिव- मुन्ना मंडल, शंभू टुडू, सपन माहली, कोषाध्यक्ष- प्यारेलाल प्रधान. गम्हरिया प्रखंड समिति (भाग 2): अध्यक्ष प्रकाश महतो, उपाध्यक्ष- मानसा टुडू, सचिव- देवाशीष हांसदा, कोषाध्यक्ष- तुषार प्रधान. आदित्यपुर नगर समिति: अध्यक्ष- वीरेंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष- शंकर मुखी, राजेश लाहा, लालबाबू सरदार, वीरेंद्र गुप्ता, सचिव- कृष्ण चंद्र महतो, सहसचिव- अभि मुखी, वीरेंद्र तिवारी, बिरजू पति, कोषाध्यक्ष- डोनाल मंडल.
