गम्हरिया: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 5 में इको क्रोमोजोम कंपनी स्थापित करने के लिए आवंटन से अधिक भूखंड कब्जा करने का आरोप लगा छोटा गम्हरिया के ग्रामीणों ने विरोध किया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी का बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य को रुकवा दिया.
ग्रामीण सुब्रतो महतो ने बताया कि उक्त कंपनी आवंटन का हवाला देकर अवैध रूप से ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा करना चाहती है. कंपनी के मालिक जवाहर सिंह व मैनेजर सुरेश प्रसाद गुप्ता से जियाडा (आयडा) का आवंटन कागजात दिखाने की मांग करने पर नहीं दिखाया. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा ग्रामीणों को अंधेरे में रखकर जमीन कब्जा किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इतना ही नहीं कंपनी प्रबंधन ने गांव के सार्वजनिक नाले को भी भर दिया है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत छोटा गम्हरिया मुखिया निरोला सरदार से की. मुखिया निरोला सरदार वहां पंहुच कंपनी से कागजात की मांग की लेकिन कंपनी प्रबंधन दिखाने में असमर्थ थी. लिहाजा मुखिया निरोला सरदार ने कंपनी प्रबंधन को 2 सितंबर को ड्राइंग और एलाटमेंट लेटर दिखाने का निर्देश दिया.
विरोध करने वालों में महादेव महतो, देवेंद्र महतो, हेमंत महतो, रंजीत महतो, सुब्रतो महतो, चंद्रनाथ महतो, विकास महतो, सापु महतो, सचिन महतो, विष्णु महतो, मनोज महतो आदि शामिल थे.