गम्हरिया: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 5 में इको क्रोमोजोम कंपनी स्थापित करने के लिए आवंटन संबंधित कागजात दिखाने के लिए शनिवार को बुलाई गई बैठक में कंपनी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए. इससे छोटा गम्हरिया के ग्रामीण घंटों इंतजार करने के बाद बैरंग लौट आए. इसे लेकर ग्रामीणों में व्यापक रोष व्याप्त है.
ग्रामीण सुब्रतो महतो ने बताया कि निर्धारित समय पर मुखिया निरोला सरदार समेत ग्रामीण महादेव महतो, रंजीत महतो, पप्पू महतो, मनोज महतो, देवेंद्र महतो आदि कंपनी पंहुचे लेकिन वहां घंटों इंतजार करने के बाद भी कंपनी प्रबंधन के अधिकारी नहीं पंहुचे. यहां तक कि फोन भी रिसीव नहीं किया. बता दें कि जियाडा से आवंटित भूखंड से अधिक कब्जा करने के आरोप लगा छोटा गम्हरिया के ग्रामीणों ने कंपनी का विरोध किया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी का बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य को रुकवा दिया था. इसे लेकर शनिवार को बैठक बुलाई गई थी.