गम्हरिया: गायत्री प्रज्ञा पीठ जयकान में शनिवार से नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. जहां पहले दिन 351 श्रद्धालुओं ने राजनगर प्रखंड के ऐतिहासिक भीमखांदा से मंगल कलश यात्रा के साथ यज्ञ स्थल तक पहुंचे, और विधिवत कलश स्थापन किया.
इसके साथ ही तीन दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. शाम को संगीत एवं प्रवचन का आयोजन हुआ. तीन अप्रैल को प्रातः छह से साढ़े सात बजे तक सामूहिक जप, ध्यान, प्रज्ञा योग, व्यायाम, गायत्री महायज्ञ, कार्यकर्त्ता गोष्ठी, संगीत, प्रवचन एवं दीपमहायज्ञ का आयोजन होगा.
वहीं चार अप्रैल को सामूहिक जप, ध्यान, प्रज्ञा योग, व्यायाम, गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार के बाद पूर्णाहुति के साथ अनुष्ठान का समापन होगा.
उसके बाद 5 अप्रैल को अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया है. अनुष्ठान में गायत्री शक्तिपीठ शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि मृणाल घोष, डॉ शुभेंदू महतो, कालीचरण महतो, देवलाल महतो, षष्ठीपद महतो, समीर महतो, मनोरंजन महतो, मधुसूदन महतो, मानिक महतो, शंकर महतो, धरनी महतो, गणेश महतो समेत आयोजन समिति के सदस्य व श्रद्धालु शामिल थे.