गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कोलाबीरा पंचायत में बन रहे छोटा गम्हरिया- कोलाबीरा सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत युवा एकता मंच के अध्यक्ष सूरज महतो को मिलने पर आरईओ के कार्यपालक अभियंता को सूचना दी गई थी.
जिसके बाद मंगलवार को विभाग के एसडीओ और इंजीनियर द्वारा निर्माण कार्य की जांच की गई. जहां पाया गया, कि संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी के सीमेंट से काम किया जा रहा है और काम में वाइब्रेटर का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है. इंजीनियर द्वारा मंच को आश्वस्त किया गया, कि काम की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. यदि संवेदक द्वारा काम सही मापदंड पर नहीं किया जाता है, तो काम रोक दिया जाएगा. ज्ञात हो कि युवा एकता मंच के अध्यक्ष सूरज महतो एवं ग्रामीणों द्वारा एक माह पूर्व कार्यपालक अभियंता से ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई थी, कि उक्त सड़क निर्माण का कार्य संवेदक द्वारा पिछले 2 वर्षों से बंद रखा गया था. इसके जल्द से जल्द निर्माण कार्य आरंभ कराने की मांग की गई थी. जिसके बाद फिर से इस सड़क का दोबारा कार्य प्रारंभ हुआ है.