गम्हारिया पूर्वी भाग 14 के जिला परिषद उम्मीदवार मानिक गोप की पहल पर टाटा मोटर्स के सीएसआर विभाग के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को डुडरा पंचायत सचिवालय में एक विशेष बैठक रखी गई.
जिसमें सभी के निर्णय से यह फैसला लिया गया, कि डुडरा पंचायत सचिवालय मे ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र होगा. जिसमे गम्हारिया पूर्वी भाग 14 क्षेत्र के सभी बेरोजगार युवक- युवतियों को एक महीने का नि:शुल्क 4 व्हीलर ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं नि:शुल्क ड्राइविंग लाईसेंस व प्रमाण पत्र दिया जाएगा. जिसमें इस एक महीने के प्रशिक्षण शिविर के दौरान शामिल होने वाले सभी युवक- युवतियों से सेवा शुल्क के रूप में पंद्रह सौ रुपए लिया जाएगा. बैठक में मुख्यरूप से मिथुन कुंभकार, उमा माहतो, बनमाली नायक, दीपक रजक, अभिषेक गोराई विश्वनाथ मंडल, प्रदीप गोराई, सपन रजक, गौतम महतो, मंटू प्रमाणिक, मनोज मंडल, रवि सरदार, उत्तम सरदार सोमनाथ कुंभकार, नवीन महतो, राजेश मंडल, अजय मंडल, शुरू पात्रो, सुरज लोहार, प्रहलाद नायक, प्रदीप गोराई, नकुल नायक, खोगेन नायक एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.