गम्हरिया: थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर एनकेएस मैदान के समीप धार्मिक स्थल के पास खुलेआम अवैध रूप से महुआ शराब बेचे जाने की खबर प्रकाशित होते ही आबकारी विभाग हरकत में आई और महज चंद घंटों के भीतर फिल्मी अंदाज में अवैध महुआ शराब के ठेके पर दबिश देकर अवैध शराब कारोबारी विकास नायक को महुआ शराब के साथ रंगे हाथ धर दबोचा और हिरासत में ले लिया.
आपको बता दें कि बुधवार को उक्त शराब विक्रेता ने अवैध शराब की बिक्री का कवरेज कर रहे एक स्थानीय पत्रकार के साथ न केवल बदसलूकी की थी बल्कि उसके साथ धक्का मुक्की कर देख लेने की धमकी तक दे डाली. इस खबर को indiyanewsviral.in ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. खबर चलते हुए आबकारी विभाग रेस हुई और उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर आबकारी दारोगा नीरज कुमार के नेतृत्व में उक्त स्थल पर छापेमारी की गई. जहां से विभाग ने विकास नायक नामक शराब कारोबारी को अवैध महुआ शराब के साथ धर दबोचा. वैसे सरगना खेला मंडल विभाग की पकड़ में नहीं आया. आबकारी दारोगा नीरज कुमार ने बताया कि जल्द ही खेला मंडल और उक्त महुआ शराब के ठेके की संचालिका हिरासत में होगी. चूंकि छापेमारी के दौरान महिला बल नहीं है इसलिए संचालिका को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. वैसे इस दौरान अवैध शराब के ठेके की संचालिका भी मौके पर मौजूद थी. खबर संकलन के दौरान उक्त महिला ने पत्रकार को बड़े शान से खेला मंडल से शिकायत करने की धमकी दी थी. विभागीय कार्रवाई के बाद सभी की हेकड़ी हवा हो गई.
विदित हो कि उक्त धार्मिक स्थल पर कब्जा कर उक्त के द्वारा अवैध महुआ शराब भट्ठी का संचालन किया जा रहा था. यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ शराब कारोबारी आए दिन विवाद करते थे. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस से की थी, मगर शराब माफिया के रसूख की वजह से इनपर कोई हाथ डालने की हिमाकत नहीं कर रहा था. आज तो इन्होंने मीडियाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी कर डाली. आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या विभाग सरगना खेला मंडल को गिरफ्तार करती है या अपनी पहुंच का लाभ उठाकर खेला बच निकलता है.
दिन में चली खबर के बाद अचानक पूरे दलबल के साथ सरायकेला की आबकारी विभाग की टीम दरोगा नीरज कुमार के साथ एनकेएस मैदान के समीप पूजा स्थल के निकट अवैध रूप से महुआ शराब बेचने वाले अड्डे पर धावा बोल दिया। जहां घुसते ही सुबह पत्रकारों के साथ बदतमीजी करने वाले युवक विकास नायक एवं उसकी मां आबकारी विभाग के सामने इशारों में बात करने की कोशिश करते देखे गए, लेकिन आबकारी दरोगा नीरज कुमार के सामने उनकी एक न चली छापेमारी में कुछ अवैध महुआ शराब पकड़े गए एवं मौके से उस युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं महिला के द्वारा लगातार किसी खेला मंडल को फोन करने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन कई प्रयास के बावजूद उसका फोन नहीं लग पाया। आबकारी विभाग की पुलिस की टीम ने बताया है कि खेला मंडल,उक्त महिला एवं युवक विकास नायक पर कानूनी कार्रवाई होना अब तय है।