गम्हरिया : गम्हरिया लाल बिल्डिंग से सटे सामुदायिक भवन में आगामी 10 दिसंबर को निशुल्क दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. आदित्यपुर के प्रसिद्ध भाव्या डेंटल केयर की ओर से मानवाधिकार दिवस पर आयोजित इस शिविर में दो सौ से अधिक दंत मरीजों की जांच कर उचित सलाह एवं दवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बुधवार को क्षेत्र के जाने माने डेंटल विशेषज्ञ डा. हीरा राय ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि शिविर का शुभारंभ पूर्वान्ह 9:30 बजे होगा. जबकि 1:30 बजे तक मरीजों की जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि दांत की बीमारी से जुड़े कोई भी मरीज शिविर का लाभ उठा सकते हैं. इस अवसर पर सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मोमिता डे समेत कई दंत विशेषज्ञों की टीम शिविर में शिरकत करेंगे. डॉ राय ने गम्हरिया क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर से लाभ उठाने की अपील की है.