गम्हरिया: दुर्गा सोरेन सेना की अगुवाई में गम्हरिया हाट बाजार के फुटपाथी दुकानदारों का विरोध प्रदर्शन रंग लाया. आदित्यपुर नगर निगम के ठेकेदार स्नेहा इंटरप्राइजेज के साथ दुर्गा सोरेन सेना के जिलाध्यक्ष सन्नी सिंह समेत कार्यकर्ता व दुकानदारों की हुई वार्ता में फिलहाल दुकानदारों से प्रतिदिन 10 रुपए महसूल लेने का निर्णय लिया गया.
हाट बाजार परिसर की साफ- सफाई, पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था करने के बाद 20 रुपए महसूल वसूलने पर सहमति बनी. मालूम हो कि निगम के ठेकेदार द्वारा बगैर सुविधा उपलब्ध करा अचानक 20 रुपए महसूल वसूला जा रहा था. इसके खिलाफ दुकानदारों ने दुर्गा सोरेन सेना कार्यालय पंहुच न्याय की गुहार लगाई थी. इसके बाद दुकानदारों ने महसूल देना बंद कर विरोध जताया गया था. वार्ता में सेना के उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल आदि शामिल हुए.
Exploring world