GAMHARIA सरायकेला- खरसावां जिले के उपायुक्त के निर्देश पर दिव्यांगों के लिए प्रखंडवार यूआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. शुक्रवार को गम्हरिया सीएचसी में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह से ही प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांग जुटे
देखें video
मगर दिन के 12: 30 बजे तक संबंधित चिकित्सकों के नहीं पहुंचने के कारण कई दिव्यांग वापस लौट गए, करीब डेढ़ सौ दिव्यांगों को 28 और 29 मार्च को विशेष शिविर में आने के लिए कहकर वापस लौटा दिया गया. हालांकि करीब एक बजे डॉक्टरों की टीम पहुंची उसके बाद बाकी बचे दिव्यांगों के यूआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई. बता दें कि उपायुक्त ने दिव्यांगों के यूआईडी कार्ड बनाने को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने और शिविर लगाकर जरूरतमंद दिव्यांगों को यूआईडी कार्ड बनाने का निर्देश दिया है, ताकि उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए बार- बार सिविल सर्जन कार्यालय और डॉक्टरों का चक्कर नहीं लगाना पड़े, एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें यूआईडी कार्ड के जरिए मिल सके.