गम्हरिया: मंगलवार को जारी जैक के मैट्रिक परीक्षा परिणाम में ज्ञान ज्योति विद्यालय गम्हरिया का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा. परीक्षा में सम्मिलित स्कूल के सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए . इस बार ज्ञान ज्योति स्कूल के कुल 50 छात्र- छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. टॉप टेन का प्रतिशत और प्राप्तांक इस प्रकार रहा.
पूनम कुमारी 90.60 % अंक लाकर स्कूल टॉपर रही. प्रीती कुमारी 88.60% अंक लाकर दूसरी स्कूल टॉपर रही. इसी प्रकार पायल कुमारी 85.00 % , विशाल कुमार 84.20 %, रोहित महतो 82.40 %, श्वेता कुमारी 80.80, सुष्मिता मंडल 79.60 %, वर्षा रानी महपात्रा 78.60%, सपना कुमारी 78.20 %,
सुमित महतो 73.60 % अंक लाकर टॉप टेन में शामिल रहे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक महतो ने छात्रों के इस आपार सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उनकेउज्वल भविष्य की कामना की.