गम्हरिया (Bipin Varshney)
विज्ञापन
गम्हरिया के धीराजगंज- सातबोहनी में गुरुदेव स्व राधा पदो दास (सखी बाबा) की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया गया.
भक्त देवांग चंद्र मुखी ने बताया कि स्व स्वामी राधा पदो दास नवदीप धाम के बड़े आश्रम के पुजारी थे. उन्होंने बिहार, बंगाल व ओडिशा के हजारों भक्तों को अपना शिष्य बनाया. इस दौरान भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने भोग ग्रहण किया. इसे सफल बनाने में भक्त देवांग चंद्र मुखी, निखिल सरकार, पुरुषोत्तम मुखी, अन्नत घोष, अनूप दास, गौरंग मुखी, गुरुचरण मुखी, रामहरी कारवा, मेघनाथ कारवा, शुभम मुखी आदि का योगदान रहा.
विज्ञापन