गम्हरिया: झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड गम्हरिया ग्रिड के संविदा कर्मियों का आंदोलन रंग लाया. हालांकि अभी वेतन विसंगति बनी हुई है. आपको बता दें कि पिछले दिनों कर्मियों ने उप माह प्रबंधक को एक मांग पत्र सौंपते हुए पिछले तीन महीने से बकाया वेतन, पीएफ और ग्रेजुएटी की मांग की थी. इस संबंध में कर्मियों ने बताया था कि वे सभी गीतराज इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में कार्य कर रहे थे. अब काम सनसिटी इंटरप्राइजेज जयपुर को मिला है. पिछली कंपनी की ओर से डेढ़ महीने का बकाया वेतन नहीं दिया गया है, साथ ही पीएफ और ग्रेजुएटी का भी भुगतान नहीं किया गया है. वही डेढ़ महीने से नई कंपनी की ओर से भी उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. अभी तक यह भी निश्चित नहीं हुआ है कि उनका वेतन कौन देगा, निगम या संवेदक. ऐसे में उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. उप महाप्रबंधक से उन्होंने बकाया वेतन, पीएफ और ग्रेजुएटी दिलाने की मांग की है. साथ ही संचरण निगम लिमिटेड के अन्य जोन के तर्ज पर उनके मानदेय में भी बढ़ोतरी किए जाने की मांग की थी. हालांकि उप महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन के बाद मंगलवार को वर्तमान ठेका कंपनी सनसिटी इंटरप्राइजेज की ओर से मजदूरों को 16 नवंबर से 30 नवंबर का वेतन भुगतान कर दिया गया है. इसको लेकर संविदा कर्मियों में नाराजगी देखी गई. बुधवार को पुनः इन्होंने उप महाप्रबंधक से मुलाकात कर पुराने संवेदक द्वारा दिए जा रहे मानदेय की तुलना में नए संवेदक के मानदेय को कम बताया. उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक द्वारा आश्वासन दिया गया है, कि पिछले संवेदक द्वारा दिया जानेवाला पारिश्रमिक उन्हें दिलाया जाएगा.
Tuesday, November 26
Trending
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर; दो युवक घायल; सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज
- kharsawan-mla-at-maa-akarshini-darbar खरसावां: चुनाव जीतने के बाद अपने समर्थकों के साथ मां आकर्षिणी के दरबार पहुंचे विधायक दशरथ गागराई, टेका मत्था
- sonua-health-camp सोनुआ: अस्पताल परिसर में लगा आयुष्मान आरोग्य शिविर; 181 लोगों के स्वास्थ्य का हुआ जांच
- kuchai-mla-welcome कुचाई: विधायक दशरथ गागराई के खरसावां से तीसरी बार जीत पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने कुचाई में निकाली विजय जुलूस
- adityapur-police-investigation आदित्यपुर: दस दिन बाद भी विनय सिंह पर जानलेवा हमले के आरोपी टाटा स्टील कर्मी अनूप प्रसाद उर्फ पिंटू पुलिस की गिरफ्त से दूर; दहशत में विनय सिंह का परिवार; बोले थानेदार जल्द गिरफ्त में होंगे दोषी; जांच जारी
- bjp-senior-leader-reaction सरायकेला: बीजेपी के प्रदर्शन पर बिफरे भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाड़ंगी, जगन्नाथपुर प्रभारी शैलेंद्र सिंह के फेसबुक पोस्ट पर इस तरह से जताई वेदना
- adityapur-ex-counselors-congratulations गम्हरिया: पूर्व पार्षदों ने दी चंपाई सोरेन को सातवीं बार विधायक चुने जाने पर बधाई
- adityapur-nsmch-new-service आदित्यपुर: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमित मरीजों का ईलाज शुरू